Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शायरी

"चल आज तुझे-तुझ से रूबरू करवाती हू, चल आज तुझे तेरी रूह से मिलवाती हू।"

  "चल आज तुझे-तुझ से रूबरू करवाती हू, चल आज तुझे तेरी रूह से मिलवाती हू।"     《यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरें        तेरे एहसान का भी सौ बार शुक्रिया.....》 यू जो तू हर बार मुझ से रूठ जाया करता है, सच कहु तो मुझे तू बहुत रूलाया करता है। और तुझे लगता है कि मै तेरी नाराजगी को सच मान जाती हू।       चल आज तुझे-तुझ से रूबरू करवाती हू,       चल आज तुझे तेरी रूह से मिलवाती हू।       ------------------------------       चल आज तुझे-तुझ से रूबरू करवाती हू,       चल आज तुझे तेरी रूह से मिलवाती हू। याद है मुझे वो दिन, जिस दिन सच्चा  प्यार हो गया है तुझसे, ये कहकर फिर किसी बात पर गुस्सा होकर तुने सब कुछ खत्म कर लिया था। याद है मुझे और तुझे लगता है मेरे पास तेरे लिए टाईम नही है। चल आज तुझे-तुझ से रूबरू करवाती हू, चल आज तुझे तेरी रूह से मिलवाती हू। ख्वाबो से थी दोस्ती मेरी, जहाँ तेरी हर खुशी की वजह मै थी, अब झूठा सा लगता है हर वो ख्वाब। चल आज तुझे-तुझ से रू...